Tips

Tips & Tricks

Green Chroma चुटकियों में, Davinci Resolve Edit Page 5 minutes Tutorial HINDI

... Davinci Resolve में नया प्रोजेक्‍ट शुरू करके एडिट पेज पर जाते हैं। पहले से रिकॉर्डेड वीडियो को टाइमलाइन में लाते हैं। OPEN FX में 3D Keyer एफेक्‍ट वीडियो क्लिप पर डालते हैं। Inspector में Effect एनेबल हो गया। डिफॉल्‍ट Keyer सेलेक्‍टेड रहे। स्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले OpenFx Overlay में एनेबल कर लीजिए। ध्‍यान रहे, आपका वीडियो क्लिप सेलेक्‍टेड रहे।


डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन पर माउस क्लिक करते हुए Green वाले हिस्‍से पर लाइन खींच लें। 

आप देखेंगे स्‍क्रीन से Green हिस्‍सा गायब हो गया।

हालांकि, हमारे ऑब्‍जेक्‍ट के बाहरी हिस्‍से में अब भी Greenish रंग दिख रहा है।

अपने ओरिजिनल विन्‍डोज का 'प्रोडक्‍ट की' कंप्‍युटर/लैपटॉप से कैसे निकालें!

ओरिजिनल विन्‍डोज यानी लाइसेन्‍स्‍ड वर्जन वाला विन्‍डोज सबसे सुरक्षित और फायदेमन्‍द होता है। हमेशा अपडेट करते रहने से विन्‍डोज के कई उपयोगी ऐप्लिकेशन्‍स आपको मिलते रहते हैं। उदाहरण के लिए विन्‍डोज डिफेन्‍डर को ही लें। इसको एनेबल कर लिया तो किसी दूसरे ऐन्‍टी वायरस की जरूरत ही नहीं होती। लेकिन यहां आज हम बात करने जा रहे हैं ओरिजिनल विन्‍डोज उपयोग करने वालों की एक मुश्किल को लेकर। हम अपने सिस्‍टम में ओरिजिनल विन्‍डोज तो डाल देते हैं लेकिन उसका 'प्रोडक्‍ट की' सम्‍भाल कर रखना भूल जाते हैं। जब अचानक इसकी जरूरत पड़ी..

ChatGPT पर फ्री एकाउन्‍ट बनाइये, एक मिनट में

Chat GPT इन दिनों इंटरनेट पर खूब चर्चा में है। हालांकि एलन मस्‍क ने इसे 2015 में ही शुरू किया था। आजकल तो यहां तक कहा जा रहा है कि चाट जीपीटी गूगल बाबा को भी परास्‍त कर देगा! हालांकि, यह अभी भविष्‍य की बात है। बहरहाल, जब सारी दुनिया चाट जीपीटी का उपयोग शुय कर चुकी है तो आप क्‍यों पीछे रहें! इस छोटे से वीडियो का उद्देश्‍य यही है। तो चलिये जल्‍दी से चाट जीपीट के वेबसाइट पर अपना एकाउन्‍ट बना लीजिए।
सबसे पहले अपने ब्राउजर में chat.openai.com खोलिये। यहां आपको अपना एकाउन्‍ट बनाना है। Sign Up बटन पर क्लिक कीजिए।

स्‍क्रीनशॉट से आगे, पूरा वेबपेज Grab कीजिए, तीन क्लिक में, कोई गूगल क्रोम एक्‍सटेशन नहीं! Computer TIPS

दोस्‍तों, आज का यह कंप्‍युटर टिप्‍स रोजमर्रा में काफी उपयोगी है। चाहे आप किसी भी पीसी पर हों, घर में या कैफे में, या फिर..
नार्मली, किसी वेब पेज का Screen Shot लेने के लिए, हम Print Screen की का प्रयोग करते हैं। लेकिन, अगर आपको उस वेब पेज का पूरा पन्‍ना एक बार में ग्रैब करना है तो आपको Chrome Extention इन्‍स्‍टॉल करना होता है। लम्‍बा बखेड़ा है! इससे बचने का उपाय है, आज का यह टिप्‍स।
जैसे, अभी आप बीबीसी का वेब पेज देख रहे हैं। स्‍क्रॉल करने पर यह लम्‍बा वेबपेज मिलता है। मात्र तीन स्‍टेप में पूरा पेज सेव किया जा सकता है। शुरू करते हैं।

Speed Up Your Windows with these few steps

Speed Up Win PC : क्या आपका पीसी/लैपटॉप धीमा चल रहा है, अगर आप विन्डोज 10 के युजर हैं तो यह चंद चरणों के नुस्खे आपके सिस्टम को जबरदस्त गति दे सकते हैं।

1.    विन्डोज खोलें। Run ऐप चलाएं। इसके लिए अपने कीबोर्ड में विन्डोज की + R दबायें। एक बॉक्स खुलेगा। उसमें temp टाइप करके एन्टर दबा दें। एक नया विन्डो खुलेगा जिसमें तमाम टेम्पोरेरी फाइल्स पड़े मिलेंगे। Ctrl+a  से सभी को सेलेक्ट करें और डिलीट कर दें।
2.    फिर से Run ऐप चलाएं। उसमें %temp% टाइप करके एन्टर करें। खुलनेवाले विन्डो के सभी फाइल्स सेलेक्ट करें और डिलीट कर दें।