Speed Up Your Windows with these few steps

Speed Up Win PC : क्या आपका पीसी/लैपटॉप धीमा चल रहा है, अगर आप विन्डोज 10 के युजर हैं तो यह चंद चरणों के नुस्खे आपके सिस्टम को जबरदस्त गति दे सकते हैं।

1.    विन्डोज खोलें। Run ऐप चलाएं। इसके लिए अपने कीबोर्ड में विन्डोज की + R दबायें। एक बॉक्स खुलेगा। उसमें temp टाइप करके एन्टर दबा दें। एक नया विन्डो खुलेगा जिसमें तमाम टेम्पोरेरी फाइल्स पड़े मिलेंगे। Ctrl+a  से सभी को सेलेक्ट करें और डिलीट कर दें।
2.    फिर से Run ऐप चलाएं। उसमें %temp% टाइप करके एन्टर करें। खुलनेवाले विन्डो के सभी फाइल्स सेलेक्ट करें और डिलीट कर दें।
3.    एक बार फिर से Run ऐप चलाएं और prefetch टाइप करके एन्टर करें। खुलनेवाले विन्डो के सभी फाइल्स सेलेक्ट करके डिलीट कर दें।
4.    अब अपने रिसाइकिल बिन को खाली (empty) कर दें।
5.    इसके अलावा कंट्रोल पैनेल में ऐप सेक्शन में जाकर गैरजरूरी ऐप्लिकेशन्स/सॉफ्टवेयर को अनइन्स्टॉल जरूर करें।
6.    अब सी ड्राईव को ऑप्टिमाइज करें। इसके लिए फाइल एक्सप्लोरर के जरिये c: डाईव पर राइट क्लिक करें और प्रोपर्टीज में जाएं। वहां Tools टैब को क्लिक करें। नीचे Optimize बटन पर क्लिक करें। प्रोसेस पूरा करें।
7.    अब बारी है डिस्क क्लीनअप की। विन्डोज के स्टार्टअप में Disk Cleanup सर्च करें। वहां c: ड्राइव को पूरी तरह क्लीन करें। 
8.    हो गयी आपके पीसी/लैपटॉप की सफाई। एक बार रिबूट करके देखें। यह टिप्स/ट्युटोरियल अच्छा लगा तो हमारे युट्युब चैनल पर जायें। लाइक, शेयर और सब्सक्राईब करें। आपकी प्रतिक्रिया की अपेक्षा रहेगी। धन्यवाद।

Sections