Who we are

Experienced and energetic, these two words are rarely seen together in practicality. It is believed that those with experience usually become lax with time and the energetic youth have a lack of experience. We believe that if right people are selected from these two categories, and a team is put together, it can yield the expected results. We are proud to develop Skill Infra using this perspective. We have instructors having decades of experience and also sharp-minded young coaches in our team. We beilve that the relation between the mentor and students should be friendly, and we are confident that our team of instructors is qualified to keep the trainees interested in the chosen courses. Our basic objective is to make training of the most complex subject available in a simple and friendly environment.

अनुभवी और उर्जावान, ये दो शब्‍द व्‍यावहारिकता में एक साथ कम ही देखने को आते हैं। माना जाता है कि लम्‍बे अनुभव वाले विद्वान अधिक उम्र के बाद शिथिल होने लगते हैं और उर्जावान युवाओं में अनुभव की कमी होती है। हम मानते हैं अगर इन दो वर्गों से चुनकर तारतम्‍य बैठाकर तैयार की गई टीम अपेक्षित नतीजा दे सकती है। स्‍किल इन्‍फ्रा को इसी नजरिये से विकसित करने का हमें गर्व है। हमारे साथ दशकों का अनुभव समेटे प्रशिक्षक हैं तो तीक्ष्‍ण बुद्धि युवा प्रशिक्षकों की उर्जावान टोली भी। और हां, हम मानते हैं शिक्षण-प्रशिक्षण का माहौल दोस्‍ताना होना चाहिए। इसलिये हम आश्‍वस्‍त हैं कि हमारी प्रशिक्षक टीम प्रशिक्षुओं में पाठ्यक्रमों के प्रति निरंतर रूचि विकसित कर पाने में निपुण है। आधुनिकतम जटिल विषय का प्रशिक्षण सरल और दोस्‍ताना परिवेश में उपलब्‍ध कराना हमारा मूल उद्देश्‍य है।

Static Sections