Chat GPT इन दिनों इंटरनेट पर खूब चर्चा में है। हालांकि एलन मस्क ने इसे 2015 में ही शुरू किया था। आजकल तो यहां तक कहा जा रहा है कि चाट जीपीटी गूगल बाबा को भी परास्त कर देगा! हालांकि, यह अभी भविष्य की बात है। बहरहाल, जब सारी दुनिया चाट जीपीटी का उपयोग शुय कर चुकी है तो आप क्यों पीछे रहें! इस छोटे से वीडियो का उद्देश्य यही है। तो चलिये जल्दी से चाट जीपीट के वेबसाइट पर अपना एकाउन्ट बना लीजिए।
सबसे पहले अपने ब्राउजर में chat.openai.com खोलिये। यहां आपको अपना एकाउन्ट बनाना है। Sign Up बटन पर क्लिक कीजिए।
यहां अपना ईमेल ऐड्रेस डालिये। मैं दे रहा हूं मीडिया इलेक्ट्रॉन्स ऐट जीमेल डॉट कॉम।
अब आपको बताना है कि आप रोबोट नहीं इंसान हैं। यहां बॉक्स में क्लिक कीजिए। यह पज्जल खुला। एक एक कर, Stairs का फोटा वाले बॉक्स को क्लिक कीजिए। इसने फिर एक पज्जल खोला। यहां मोटरसाइकिल की तस्वीर वाले सभी बॉक्स क्लिक कीजिए। Verify बटन दबा दीजिए।
अब यहां कन्टिन्यू बटन दबा दीजिए।
अब यह आपसे आठ अक्षरों अंकों का पासवर्ड मांगेगा। कोई भी मनपसंद पासवर्ड डाल दीजिए। अब कन्टिन्यु बटन पर क्लिक कर दीजिए।
अब आप लॉगइन कर गये।
यहां आपको अपना ईमेल ऐड्रेस वेरिफाई करना है। आपने जो ईमेल डाला है उस ईमेल को खोलिये वहां एक मेल आया होगा। वेरिफाई बटन पर क्लिक कर दीजिए।
फिर से आप चैट जीपीटी के साइट पर पहुंच जाएंगे। वहां फोन नम्बर भी वेरिफाई करना है। वह फोन नम्बर डालिये जो व्हॉट्सऐप से जुड़ा है।
सबमिट करते ही आपके व्हाट्सऐप पर एक कोड आयेगा। उस कोड के डालते ही चैट जीपीटी ऐप खुल जाएगा।
अब हम यहां पहला प्रश्न पूछते हैं। पहले अंग्रेजी में सवाल पूछते हैं।
Tell me the population of Tribal People in India.
और देखिये, इसने उत्तर टाइप करना शुरू कर दिया.. According to the 2011 Census of India, the population of tribal people in india is 104.3 million.. वगैरह.. बगैरह..
अब दूसरा सवाल हम हिन्दी मे पूछते हैं। (वीडियो पार्ट 2)
मुझे नौकरी के लिए एक आवेदन भेजना है, साथ में मेरा बायोडाटा भी।
CV यानी बायोडाटा का एक फॉर्मेट बतायें।
और देखिये इसने टाइप करना शुरू कर दिया।.. है ना खूब!
लेकिन मुझे तो CV का फार्मेट चाहिए। एक बार फिर पूछते हैं..
CV का एक फॉर्मेट बतायें..
अब इसने फिर से टाइप करना शुरू किया।... और यह पूरा फॉर्मेट सामने आ गया।
अब आप अपना सीवी इसी फॉर्मेट पर बना कर उपयोग कर सकते हैं।
तो है न उपयोगी Chat GPT..
हम आगे भी चैट जीपीटी के उपयोग पर वीडियो बनाते रहेंगे। दुनिया भर में लोग इस ऐप से जबरदस्त कमाई कर रहे हैं। ब्लॉगिंग से लेकर वेबसाइट डिजाइनिंग, वीडियो प्रोडक्शन, यही नहीं शेयर बाजार तक के नुस्खे हासिल कर रहे हैं चैट जीपीटी के जरिये। अब तक हमारे चैनल Skill Infra को सब्सक्राईब नहीं किया है तो तुरंत कर लीजिए। ताकि आनेवाला वीडियो आप मिस न करें। और हां, इस वीडियो को अपने परिचितों मित्रों से शेयर करना मत भूलिये.. अच्छा लगा तो लाइक बटन पर जरूर क्लिक कीजिए। जल्द ही मिलते हैं!
Create a free account on ChatGPT in just a minute
Watch here: https://youtube.com/shorts/ZlsZod_JJm0