अपने ओरिजिनल विन्‍डोज का 'प्रोडक्‍ट की' कंप्‍युटर/लैपटॉप से कैसे निकालें!

ओरिजिनल विन्‍डोज यानी लाइसेन्‍स्‍ड वर्जन वाला विन्‍डोज सबसे सुरक्षित और फायदेमन्‍द होता है। हमेशा अपडेट करते रहने से विन्‍डोज के कई उपयोगी ऐप्लिकेशन्‍स आपको मिलते रहते हैं। उदाहरण के लिए विन्‍डोज डिफेन्‍डर को ही लें। इसको एनेबल कर लिया तो किसी दूसरे ऐन्‍टी वायरस की जरूरत ही नहीं होती। लेकिन यहां आज हम बात करने जा रहे हैं ओरिजिनल विन्‍डोज उपयोग करने वालों की एक मुश्किल को लेकर। हम अपने सिस्‍टम में ओरिजिनल विन्‍डोज तो डाल देते हैं लेकिन उसका 'प्रोडक्‍ट की' सम्‍भाल कर रखना भूल जाते हैं। जब अचानक इसकी जरूरत पड़ी.. जैसे, पीसी अपग्रेड करना हो, या किसी गलती से विन्‍डोज कोरप्‍ट हो गया हो अथवा किसी दूसरे पीसी या लैपटॉप पर आप अपने ओरिजिनल विन्‍डोज को शिफ्ट करना चाहते हैं तो प्रोडक्‍ट की अनिवार्य होता है। तो चलिये, इससे पहले की कोई मुश्किल घड़ी आये, हम अपने पीसी से विन्‍डोज का प्रोडक्‍ट की निकाल लेते हैं।
प्रोडक्‍ट की हासिल करने के लिए हम यहां दो विधि पर चर्चा करेंगे। मुझे विश्‍वास है आपको अपने पीसी के ओरिजिनल विन्‍डोज का प्रोडक्‍ट की अवश्‍य मिल जाएगा। 
1. पहली विधि है, कमान्‍ड प्रॉम्‍प्‍ट से:
- विन्‍डोज के सर्च बॉक्‍स में टाइप कीजिए CMD 
-  बॉक्‍स खुलेगा, बायीं तरफ वाले हिस्‍से में पहले Command Prompt पर राइट क्लिक कीजिए और Run as adminsitrator पर क्लिक कर दीजिए
- कमान्‍ड प्रॉम्‍प्‍ट ओपेन हो जाएगा।
- यहां एक छोटा सा कोड रन करना होगा। इस कोड के रन करते ही आपके सामने आ जाएगा आपके विन्‍डोज का वर्जन। यानी, आप के पीसी में विन्‍डोज कौन सा लगा है.. 
- यह कमान्‍ड है slmgr -dli (यानी एसएलएमजीआर स्‍पेस हाइफन डीएलआई)। एन्‍टर दबा दीजिए। 
- इसके साथ ही आपके सामने एक नया पॉपअप विडो खुलेगा, जिसमें बताया गया होगा कि आप विन्‍डोज का कौन सा वर्जन यूज कर रहे हैं। लाइसेन्‍स का पूरा डिस्क्रिप्‍शन होगा। 
- अब अगले स्‍टेप में आपको मिलेगा अपने विन्‍डोज का प्रोडक्‍ट की।
- इसके लिए डिस्क्रिप्‍शन में दिये इस कोड को कॉपी पेस्‍ट करके एन्‍टर दबायें: 
wmic path SoftwareLicensingService get OA3xOriginalProductKey
- नोट: कई बार इस विधि से 'प्रोडक्‍ट की' सामने नहीं आता इसके पीछे कारण होता है विन्‍डोज का ओईएम वर्जन होना, या कहें बल्‍क में खरीदे गये विन्‍डोज का हिस्‍सा होना।
2. अब देखते हैं दूसरी विधि। रजिस्‍ट्री एडिटर के जरिये: 
- यह विधि होगी आपके विन्‍डोज के रजिस्‍ट्री एडिटर के जरिये..
- इसके लिए पहले, कमान्‍ड प्रॉम्‍प्‍ट विन्‍उो को बंद कर दें। 
- अब फिर से अपने विन्‍डोज के सर्च में जाइये, टाइप कीजिए registry editor, बायें हिस्‍से में टॉप में रजिस्‍ट्री एडिटर पर क्लिक कीजिए। खुल जाएगा। 
- अब आपको उस लोकेशन में पहुंचना है जहां मिलेगा आपको विन्‍डोज का प्रोडक्‍ट की। इसके लिए रजिस्‍ट्री एडिटर में इस पाथ तक पहुंचना है:
Registry Path : Computer\HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows NT\CurrentVersion\SoftwareProtectionPlatform
स्‍क्रीन पर यह पाथ देख लीजिए। मैं इसे इस वीडियो के Description  में भी दे दूंगा। 
- सबसे पहले HKEY Local Machine पर क्लिक कीजिए।
- इसमें नीचे, Software पर क्लिक कीजिए।
- उसके नीचे, Microsoft पर क्ल्कि कीजिए।
- अब नीचे जाइये, Windows NT  पर क्लिक कीजिए। इसमें Current Version को क्लिक कीजिए।
- अब यहां नीचे मिलेगा Software Protection Platform, उसपर भी डबल क्लिक कर लीजिए.. 
यहां दाहिनी तरफ कई तरह के डाटा दिखायी देंगे। जी हां, दायीं तरफ होगा Backup Product Key Default. इसके सामने, दाहिनी तरफ ही होगा आपके विन्‍डोज का प्रोडक्‍ट की।
- अब इस प्रोडक्‍ट की को कॉपी करके अपने पास, किसी सुरक्षित स्‍थान में रख लें, ताकि आनेवाले समय में.. जब कभी आपका पीसी फॉर्मेट करना हो अथवा अपने पीसी को अपग्रेड करने का मन बना रहे हैं, जहां आपके मदर बोर्ड, आदि, ज्‍यादातर हार्डवेयर बदल जाएंगे, वहां जरूरत होगी फिर से विन्‍डोज के फ्रेश इन्‍स्‍टॅाल करने की। यानी यह प्रोडक्‍ट की की जरूरत पड़ेगी। 
अगर आपको वीडियो पसन्‍द आये तो लाइक करें, दोस्‍तों से शेयर करें और अबतक हमारे चैनल Skill Infra को सब्‍सक्राईब नहीं किया है तो तुरंत सब्‍सक्राईब करके बेल आइकॉन को दबायें, ताकि आनेवाले सभी वीडियो आपको मिले। और हां, आपके मन में कोई सवाल हो अथवा आप चाहते हैं कि हम आपके किसी मनचाहे विषय पर वीडियो बनायें तो हमें अपना सुझाव कमेन्‍ट बॉक्‍स में अथवा हमारे ईमेल ऐड्रेस पर जरूर भेजें। जल्‍द मिलेंगे। 

Watch it Here: https://youtu.be/Dbfx4pVcoQc

Sections